Anupama Parameswaran kon hai | Bumrah marriage date | Bumrah wife name — sportsgo.in

Aspbeginner
4 min readMar 6, 2021

--

कौन है अनुपमा परमेस्वरन जिससे जसप्रीत बुमराह की शादी के लगाए जा रहे हैं कयास । जानिये क्या है पूरा सच !

Jaspreet Bumrah introduction

दोस्तों आप सभी इंडियन क्रिकेट प्लेयर जसप्रीत बुमराह से तो अच्छी तरह वाकिफ होंगे यदि नहीं तो आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की Bumrah भारत के उन काबिल गेंद बाज़ों में शामिल हैं जो अपने दम पर ही मैच का रुख बदल देते हैं। बुमरा की उम्र महज़ 25 साल है और इतनी कम उम्र में ही वर्ल्डकप तथा इंडिया के लिए तीनो फोर्मट्स टेस्ट मैच, वन डे, टी ट्वेंटी के काफी मैचेस खेल चुके हैं और अहम् हिस्सा हैं इसलिए ये भारत के नए कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे हैं।

यदि आप भी क्रिकेट खेलते हैं और गेंदबाज़ हैं तो आप भली भांति जानते होंगे की एक ओवर में 6 गेंदों में से 4 गेंद अपनी मर्ज़ी से किसी भी जगह पर डालना कितना मुश्किल होता है और उसमे भी एक से दो यॉर्कर डालना वो भी नयी या पुरानी किसी भी गेंद से तो लगभग नामुमकिन सा होता है।

जी हैं दोस्तों इसी काम में बुमराह को महारत हांसिल है वे 6 में से 5 गेंद अपनी मर्ज़ी से कहीं भी डालने में समर्थ हैं और कभी भी यॉर्कर डाल सकते हैं चाहे वह पॉवरप्ले हो या डेथ ओवर्स कप्तान की पहली चॉइस बुमराह होते हैं। बुमराह उन गेंदबाज़ों में शामिल हैं जिनकी तारीफ़ खुद सचिन तेंदुलकर और वीरेन्द्र सेहवाग जैसे दिग्गज खिलाडियों ने कई बार की है।

चलिए ये तो था बुमराह का थोड़ा सा इंट्रोडक्शन क्योंकि इस काबिल गेंबाज़ के बारे में लिखने को बहुत कुछ है पर फ़िलहाल असली विषय यह है की बुमराह किससे शादी करने जा रहे हैं ? कौन है अनुपमा परमेस्वरन जो पिछले कुछ घंटों में ही गूगल ट्रेंड्स में छा गई हैं और दुनिया जानना चाहती है अनुपमा परमेस्वरन के बारे में । क्या सच में अनुपमा और बुमराह की शादी होने जा रही है ! बुमराह की गर्लफ्रेंड कौन है ऐसे न जाने कितने सवाल इंटरनेट की दुनिया में कुछ ही घंटों में छा चुके हैं।

Who is Anupama Parameswaran — अनुपमा परमेस्वरन कौन है

अनुपमा परमेस्वरन साउथ की फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस हैं । जैसे बॉलीवुड है जिसमे तमाम भारत के कलाकार काम करते हैं वैसे ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री को टॉलीवुड के नाम से जाना जाता है। अनुपमा मल्यालम और तेलगु फिल्मो में मुख्यतः काम करती हैं । प्रेमम और कोडि (kodi) अनुपमा की दो हिट मूवीज हैं ये दोनों ही फिल्मे साउथ की हैं।

हालाँकि अनुपमा परमेस्वरन ने पिछले साल बुमराह के साथ डेटिंग पर पूछे गए सवाल को सिरे से खारिज कर दिया था और इस मलयालम एक्ट्रेस ने यह कहा था की मैं तो बुमराह को जानती तक नहीं हूँ सिर्फ इतना मालूम है की वे एक क्रिकेटर हैं।

हालाँकि अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है की बुमराह और अनुपमा की शादी होने जा रही है। यह महज़ अंदाज़ा लगाया जा रहा है की वे दोनों इसी हफ्ते गोवा में शादी करने जा रहे हैं। और ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि बुमराह ने इंग्लैंड vs इंडिया के अगले टेस्ट मैच से बी0 सी 0 सी0 आई से छुट्टी ले ली है और वे गोवा जाने का प्लान कर चुके है उसी वक्त अनुपमा की एक फोटो इंस्टाग्राम पे गोवा से ही आना इन अटकलों को सही साबित करने की और इशारा कर रहे हैं। हालाँकि इतिहास में बुमराह का नाम राशि खन्ना ( साउथ एक्ट्रेस ) के साथ भी जोड़ा गया था जो की एक रुमर निकला।

अनुपमा परमेस्वरन की पर्सनल डिटेल्स

अनुपमा परमेस्वरन 25 वर्ष की युवा अभिनेत्री हैं जिन्होंने जल्द ही दक्षिण भारत की फिल्मों में अच्छा नाम कमा लिया है।

Name — Anupama Parameswaran (Anu)
Profession — Actress, Model

Height — 163 cm ( 5 feet 4 inch)
Weight — 57 kg (approx)

Date of birth — 18 Feb 1996 ( 25 years)

Favourite Actors — Aamir khan, Chiranjeev

Social media details

Instagram — anupamaparameswaran96

Facebook — Anupama Parmeswaran Online

Twitter — @anupamahere

Family details
Father — Parameswaran
Mother — Sunitha Parameswaran
Brother — Akshay Parameswaran

Who is Sanjana Ganesan संजना गनेसन कौन है

संजना गनेसन का नाम भी बुमराह से जोड़ा जा रहा है और लोग इस बात को जानना चाहते हैं की बुमरा की शादी किस्से होगी अनुपमा परमेस्वरन से या संजना गनेसन से । यह एक मिस्ट्री बानी हुई है जो लोगों का ध्यान अपनी और खींच रही है।

संजना गनेसन एक मॉडल तथा स्टारस्पोर्ट्स पर काम करती हैं। संजना गनेसन स्टार स्पोर्ट्स प्रेसेंटर पैनल का एक चर्चित व रेगुलर फेस हैं जिन्हे आप अक्सर I.P.L में भी देखते हैं । संजना (I.P.L) आई0 पी0 ऐल फ्रेंचाइज़ी कोलकता नाईट राइडर्स के काफी शोज की होस्ट रही हैं। संजना मिस इंडिया 2014 की फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं और एम् टीवी के चर्चित शो स्प्लिट्सविला 7 की पार्टिसिपेंट भी रह चुकी हैं।

B.C.C.I Confirmed Bumarah’s Marriage

इंग्लैंड और इंडिया के अगले टेस्ट मैच से पहले ही बुमरा ने लीव एप्लीकेशन दी जो की B.C.C.I ने मंज़ूर भी कर ली है। बुमरा ने निजी कारणों का हवाला देते हुए मैच से नाम वापस लिया। बाद में B.C.C.I ने इस बात पर मुहर लगा दी की बुमरा शादी करने वाले हैं। पर इस बात का खुलासा नहीं किया की वे किससे शादी करेंगे यह अभी तक सस्पेंस बना हुआ है । अनुपमा परमेस्वरन का नाम सबसे पहले आता है जिससे बुमरा शादी कर सकते हैं। ANI की रिपोर्ट अनुसार बुमराह जल्द ही शादी करेंगे।

Originally published at https://sportsgo.in on March 6, 2021.

--

--

Aspbeginner
Aspbeginner

Written by Aspbeginner

I love nature and I have started a blog for nature- signuptrendingnature.com

No responses yet