Bharat Scout and Guide | द्वित्य सोपान तृत्य सोपान — sportsgo.in
भारत स्काउट एंड गाइड की स्थापना कब हुई
ओवरसीज ब्रांच के तहत 1909 में स्काउटिंग की स्थापना भारत में हुई तथा 1911 में गाइडिंग की स्थापना हुई।
स्काउट एंड गाइड मुख्यतः स्कूल में होते हैं। 7 नवम्बर 1950 को स्काउट और गाइड को आपस में मिलाया गया और इसे एक संयुक्त संस्था का नाम दिया गया वह नाम है ‘द भारत स्काउट्स एंड गाइड्स’ । इसकी स्थापना में बड़े दिग्गज नेताओं ने भी योगदान दिया वे इस प्रकार हैं : पंडित जवाहरलाल नेहरू, मौलाना अब्दुल कलाम आज़ाद जो की हमारे देश के प्रथम शिक्षा मंत्री भी रहे, श्री मंगल दस पकवासा, स्काउट लीडर पंडित ह्रदय नाथ कुंजरू, पंडित श्री राम बाजपाई, जस्टिस वि वि एस बोस आदि ।
Headquarter of Bharat Scouts and Guide भारत स्काउट एंड गाइड का मुख्यालय कहाँ स्थित है
भारत स्काउट्स एंड गाइड का मुख्यालय लक्ष्मी मजूमदार भवन, महात्मा गाँधी मार्ग, इंद्रप्रस्थ स्टेट नई दिल्ली में है।
पहला स्काउट कब, किसके द्वारा और कहाँ स्थापित किया गया?
पहला स्काउट टी एच बेकर द्वारा सन 1909 में टूप बैंगलोर में स्थापित किया गया था । इसका पंजीकरण लन्दन में स्थित इम्पीरियल मुख्यालय में किया गया था। बाद में यह सिलसिला बढ़ा और भारत के कई शहरो में स्काउट का पंजीकरण लंदन के इम्पीरियल मुख्यालय से किया गया। इन शहरों के नाम इस प्रकार से हैं — शिमला, मद्रास, जबलपुर, मुंबई आदि।
भारत में पहली बार गाइड कंपनी कब और कहाँ खोली गई ?
पहलीबार गाइड कंपनी सन 1911 में जबलपुर शहर में खोली गई ।
1913 में वास्तविक रूप से भारतीय लड़कों के साथ के लिए स्कॉट गतिविधि शुरू की गई जिसका मुख्यालय इलाहबाद में रखा गया। इसका श्रेय पंडित मदनमोहन मालवीय, पंडित ह्रदय नाथ कुंजरू, पंडित श्री राम बाजपेयी को जाता है।
सन 1916 में डॉक्टर ऐनी बेसेंट ने मद्रास में एक अलग से स्काउट संघ बनाया जिसमे उनकी मदद जी एस अरुण दले ने की थी।
1917 में पंडित मदन मोहन मालवीय की अध्यक्षता में इलाहबाद में (All IndiaSeva Samiti Boys Scouts Association) का गठन किया गया था।
1916 में जे एस विल्सन ने स्काउटिंग फॉर बॉयज नामक पाठ्य पुस्तक लिखी। यह पुस्तक कलकत्ता के पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में लिखी गई। पेशे से विल्सन सीनियर डिप्टी कमिशनर ऑफ़ पुलिस के पद पर थे कोलकाता पुलिस में।
1917 में एल्फ्रेड पिकफोर्ड को ओल्ड मिशन चर्च टूप का असिस्टेंट स्काउट मास्टर बनाया गया।
1919 में जे एस विल्सन को कब मास्टर तथा स्काउट मास्टर बनाया गया तथा पिकफोर्ड को चीफ स्काउट कमिश्नर ऑफ़ इंडिया बनाया गया ।
1920 विल्सन ने कलकत्ता कॉन्फ्रेंस के दौरान स्काउट रैली निकाली जिसके फलस्वरूप भारत के वायसराय ने विश्व के चीफ स्काउट लार्ड बेडन पॉवेल ( Lord Baden Powel) को भारत आने का निमंत्रण दिया।
1921 में लार्ड बेडन पॉवेल बम्बई में एक छोटे कार्यक्रम के तहत आये और वह कलकत्ता जाकर बर्मा की राजधानी रंगून चले गए। इस दौरान पिकफोर्ड ने उन्हें अपना दोस्त बनाया।
1922 में पिकफोर्ड वापस इंग्लैंड चले गए । उन्हें वहां पर बॉयज स्काउट का का ओवर सीज़ कमिश्नर बना दिया गया।
बॉयज स्काउट का मुख्यालय लंदन में बनाया गया।
लार्ड बेडन पॉवेल के 1921 में भारत आने के प्रभाव से द बॉयज स्काउट एसोसिएशन इन इंडिया का गठन किया गया।
SQRIBBLE- इ बुक क्रिएटर
स्काउट गाइड का प्रगतिशील कार्यक्रम
प्रवेश — 10 वर्ष
दीक्षा — 3 माह
प्रथम सोपान — 6 माह — कम से कम आयु 10 वर्ष 9 माह
द्वित्य सोपान — 6 माह — न्यूनतम आयु 11 वर्ष 3 माह
प्रथम सोपान और द्वित्य सोपान के बीच में 2 दक्षता पदक लेने अनिवार्य हैं।
पदक — कुक , माली कल आठ पदक बैच हैं।
3rd Sopan — तृत्य सोपान कितने महीने का होता है
तृत्य सोपान 6 महीने का होता है । इसमें मिनिमम ऐज 11 वर्ष 9 महीने होती है।
द्वित्य सोपान से तृत्य सोपान के बीच 3 दक्षता पदक लेने होते हैं।
राज्य पुरस्कार
तृत्य सोपान के बाद कम से कम 9 महीने के बाद राज्य पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकते हैं।
6 महीने तक किचन गार्डन, रूफ गार्डन, हैंगिंग गार्डन
10 की मि पैदल या 30 km साइकिलिंग, यूनिट के साथ नाईट स्टे
मानचित्र पठन
एम्बुलेंस मैन सर्टिफिकेट प्राप्त हो ।
एम्बुलेंस वुमन सर्टिफिकेट प्राप्त हो।
भारत स्काउट गाइड की वेबसाइट का ज्ञान हो ।
विभिन्न दो वर्गों से, पहले वर्ग से 3 तथा दुसरे वर्ग से 2 दक्षता पदक प्राप्त हों ।
APRO — स्काउट एंड गाइड का टोटल सिलेबस इस पुस्तक में मिल जायेगा।
राज्य पुरस्कार की मिनिमम ऐज क्या होती है?
राज्य पुरस्कार की मिनिमम ऐज 12 वर्ष 6 माह होती है। 30 माह के बाद छात्र राज्य पुरस्कार के लिए अप्लाई कर सकता है।
राष्ट्रपति पुरस्कार कब मिलता है — President Award Criteria
राज्य पुरस्कार के 1 साल बाद राष्ट्रपति पुरस्कार मिलता है यदि आप उसके योग्य हुए तो।
3 रात्रि कैंप
री एम्बुलेंस मैन सर्टिफिकेट
री एम्बुलेंस वूमन सर्टिफिकेट
हाईक पैदल 15 km or 50 km cycling
2 दक्षता पदक
मिनिमम 2 व्यक्तियों के लिए झोपड़ी या मचान बनाने का ज्ञान।
आपदा प्रबंधन बैच प्राप्त कर लिए हों।
बैच अनुदेशक या 15 दिन तक बच्चों को खेल खिलाने का अनुभव
किन्ही दो विषय पर कम से कम 6 सप्ताह तक 36 घंटे प्रोजेक्ट कार्यक्रम किया हो।
लैंगिक समानता एवं महिला सशक्तिकरण
बच्चों की मृत्यु दर कम करना
मात्र विकास दर
मलेरिया , एच आई वी, एड्स बिमारियों का प्रतिरोध।
पर्यावरण स्थिरता।
स्काउट के लिए WOSM तथा गाइड के लिए WAGGGSका ज्ञान हो।
WOSM — World Organisation of Scout Movement
WAGGGS — World Association of Girl Guide and Girl
Asia Pacific — एक स्काउट को WOSM or और के गाइड को वाग्ग्ग्स WAGGS से सम्बंधित वेबसाइट की जानकारी होनी और उसकी लॉगबुक तैयार करना।
PURCHASE SQRIBBLE- E BOOK CREATOR — FEW CLICKS — DISCOUT
Originally published at http://sportsgo.in on March 11, 2021.