LT Physical education question paper solved hindi — sportsgo.in

Aspbeginner
3 min readMar 2, 2021

--

यदि आप भी एल टी यानि लाइसेंस्ड टीचर { फिजिकल एजुकेशन } की तैयारी कर रहे हैं तो यह question answer सीरीज आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है।

Physical Education Questions — Solved

2.

फाल्स रिब्स कितनी होती है ?

5 जोड़े
नीचे की दो जोड़ें फ्लोटिंग रिब्स

6.

अगनाशय से कितने एंजाइम निकलते हैं

A.L.T — अगनाशय से तीन एंजाइम निकलते हैं।
A अमायलेज — कार्बोहायड्रेट पचाता है।
L लाइपेज — फैट पचाता है।
T ट्रिप्सिन — प्रोटीन पचाता है।

10.

हमारे रक्त की क्षमता को क्या कहते हैं जो देर से अम्लीय (acidic) होती है

Buffer capacity

19.

इनकी स्थिति के आधार पर हम 1, 2, 3 क्लास लीवर को बांटते हैं

1st लीवर — R A F मल्टी पर्पस
2nd लीवर — A R F बल के लिए 3rd लीवर — A F R स्पीड के लिए

30.

पोलो मैदान की लम्बाई व चौड़ाई कितनी होती है

लम्बाई — 300 गज
चौड़ाई — 160 गज

Magnetic Force — Related questions

R.B.C में Hemoglobin होता है

Hem — Iron pigments
Globin — Protein

आयरन पिग्मेंट — Iron pigments job

आयरन पिग्मेंट — ऑक्सीजन के ट्रांसपोर्टेशन का काम करता है तथा ट्रांसपोर्टेशन मैग्नेटिक फोर्स द्वारा होता है।

धरती नार्थ पोल एंड साउथ पोल के बीच में टिकी है।

पृथ्वी का नार्थ पोल एंड हमारे आयरन पिगमेंट्स का साउथ पोल होता है जिससे ब्लड सर्कुलेशन बॉडी में नार्मल होता है

खेल के मैदान नार्थ साउथ डायरेक्शन में बनते हैं — मैग्नेटिक फोर्स की वजह से

इंडोर मैदान भी नार्थ साउथ डायरेक्शन में बनते हैं जैसे बैडमिंटन कोर्ट , टेबल टेनिस का टेबल भी नार्थ साउथ डायरेक्शन में रखा जाता है।

केवल खो — खो का मैदान ईस्ट वेस्ट में बनता है क्योंकि उसकी क्रॉसिंग लेन नार्थ साउथ होती है और खिलाडी नार्थ साउथ ही दौड़ता है।

जब हम सोते हैं सर को (north) उत्तर दिशा में नहीं रखना चाहिए, पूर्व दिशा सही मानी जाती है उत्तर दिशा छोड़कर आप अपना सर किसी or दिशा में रख सकते है due to magnetic force.

North to North — Ripple ( दूर छटकना )

Force

सेंट्रिपिटल फोर्स , सेंटरीफुगल फोर्स

सेंट्रिपिटल फोर्स

हैमर घुमाते समय जो फोर्स लगता है

सेंटरीफुगल फोर्स

हैमर छोड़ते हैं तब सेंटरीफुगल फोर्स लगता है

सेंट्रिपिटल फोर्स , सेंटरीफुगल फोर्स में क्या डिफ्रेंस है

सेंटरीफुगल फोर्स अधिक होता है

एंटीक्लॉक वाइज दौड़ के पीछे फोर्स भी एक रीज़न है।

ट्रैक में दौड़ते समय बॉडी सेंट्रिपिटल फोर्स लगाती है जिससे सुपीरियर वेनेकावा ( रक्त नलिका ) के ज़रिये ब्लड आराम से दाय आलिंद (right oracle) में प्रवेश करता है।

एंटीक्लॉक वाइज क्यों दौड़ा जाता है — क्लॉक वाइज दौड़ते समय बॉडी सेंट्रिपिटल फोर्स लगाती है पर ब्लड सुपीरियर वेनेकावा के थ्रू राइट ओरेकल में प्रवेश नहीं कर पाता है यह एक महत्वपूर्ण कारण है anticlockwise दौड़ने का ।

Types of Joints

Immovable joints — also known as fibrous joints and fixed joints. Synarthrosis is scientific name no movement.

Slightly movable joints — cartilagrous joint fibre plus cartilage

Freely movable joints — fibrous + cartilages + synovial = synovial joints also know as diarthrosis

हमारे शरीर को गति कौन प्रदान करता है — Joints

Indian Olympics Association Presidents

Originally published at https://sportsgo.in on March 2, 2021.

--

--

Aspbeginner
Aspbeginner

Written by Aspbeginner

I love nature and I have started a blog for nature- signuptrendingnature.com

No responses yet